मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे में संभलकर चलाएं वाहन, सिंगरौली में दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत

सिंगरौली जिले में नेशनल हाइवे पर घने कोहरे के कारण भीषण सड़क दुर्घटना हुई. दो हाइवा वाहनों की आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. Two trucks collide in mp

Singrauli road accident
सिंगरौली में दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 2:19 PM IST

सिंगरौली।मध्य प्रदेश में इन दिनों सर्दी के सितम के बीच सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है. सिंगरौली जिले में घने कोहरे की वजह से गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया. जहां नेशनल हाईवे सड़क पर दो हाइवा वाहन टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही हाइवा वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं, जिनको मशीन की मदद से बाहर निकल गया. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. हादसा बरगवां थाना क्षेत्र में हुआ.

दोनों हाइवा के ड्राइवर घायल :सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कनई गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर आमने-सामने से आ रहे दो हाइवा वाहन की गुरुवार सुबह जोरदार टक्कर हो गई. घने कोहरे के कारण हुए इस सड़क हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मौके पर बरगवां थाना पुलिस पहुंचकर वाहनों में फंसे ड्राइवर को मशीन के माध्यम से बाहर निकालकर अस्पताल के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है यह सड़क हादसा है घने कोहरे के कारण हुआ.

ALSO READ:

सिंगरौली में घना कोहरा :गुरुवार सुबह सिंगरौली जिले में घना कोहरा इतना ज्यादा था कि 50 मीटर सामने देखना मुश्किल हो गया. उसके बावजूद दोनों ट्रक वाहनों में स्पीड भी थे आमने-सामने से भिड़ गए. इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों ही वाहनों के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों ही वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए थे. स्थानीय लोगों एवं पुलिस के माध्यम से घायलों को मशीन की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details