सिंगरौली।मध्य प्रदेश में इन दिनों सर्दी के सितम के बीच सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा पड़ रहा है. सिंगरौली जिले में घने कोहरे की वजह से गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया. जहां नेशनल हाईवे सड़क पर दो हाइवा वाहन टकरा गए. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही हाइवा वाहनों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं, जिनको मशीन की मदद से बाहर निकल गया. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. हादसा बरगवां थाना क्षेत्र में हुआ.
दोनों हाइवा के ड्राइवर घायल :सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कनई गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर आमने-सामने से आ रहे दो हाइवा वाहन की गुरुवार सुबह जोरदार टक्कर हो गई. घने कोहरे के कारण हुए इस सड़क हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मौके पर बरगवां थाना पुलिस पहुंचकर वाहनों में फंसे ड्राइवर को मशीन के माध्यम से बाहर निकालकर अस्पताल के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है यह सड़क हादसा है घने कोहरे के कारण हुआ.