मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Crime News: पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने की पति की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सिंगरौली पत्नी ने की पति की हत्या

एमपी के सिंगरौली में पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने पति को सोते समय गला रेत मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पत्नी के मुताबिक पति चरित्र पर शक करता था. शराब पीकर रोज लड़ाई झगड़ा करता था. (singrauli murder case)(wife murdered husband in singrauli) (singrauli crime news)

singrauli crime news
सिंगरौली में पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : Oct 9, 2022, 3:57 PM IST

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने अपने पति की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी शालिनी कोल को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में आरोपी पत्नी ने हत्या करने की बात को कुबूल कर लिया है. पुलिस की विवेचना में आरोपी शालिनी कोल ने बताया कि "मेरा पति कुछ भी काम नहीं करता था. पिता को वृद्धा पेंशन मिलती थी उसकी भी शराब पी जाता था. पति मेरे चरित्र पर शक करता था और हर रोज लड़ाई झगड़ा करता था." आरोपी ने बताया कि लड़ाई-झगड़े से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. (singrauli murder case)(wife murdered husband in singrauli)

सिंगरौली में पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने की पति की हत्या

MP Shivpuri Crime News : महिला ने प्रेमी के साथ रची अपने पति की हत्या की साजिश, मर्डर के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

सोते वक्त पत्नी ने रेता गला: जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में स्थित नवजीवन बिहार सेक्टर-2 के निवासी 35 वर्षीय तेजबलि कोल की लाश उसके ही घर के बिस्तर पर पड़ी हुई मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर टीम गठित कर विवेचना शुरू की गई. जांच में पाया गया कि मृतक के पत्नी ने ही उसकी हरकतों से परेशान होकर सोते हुए युवक की शुक्रवार की मध्यरात्रि उसके बिस्तर पर ही गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी पत्नी शालिनी कोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां आरोपी पत्नी ने सारे गुनाह कुबूल कर लिए. (wife murdered husband in singrauli) (singrauli wife confessed crime) (singrauli crime news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details