मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Singrauli Road Accident तेज रफ्तार शव वाहन हुआ हादसे का शिकार, दुर्घटना में चालक की मौत - madhya pradesh road accident

सिंगरौली में तेज रफ्तार शव वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई. सिंगरौली के ट्रामा सेंटर का वाहन सोमवार को शव को पहुंचा कर वापस लौट रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया. (singrauli ambulance accident) (singrauli road accident)

singrauli ambulance accident
सिंगरौली में तेज रफ्तार शव वाहन हुआ हादसे का शिकार

By

Published : Oct 31, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 4:49 PM IST

सिंगरौली।जिले के ट्रामा सेंटर का शव वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर का शव वाहन देवसर से सोमवार की सुबह शव को पहुंचा कर वापस लौट रहा था. तेज रफ्तार में होने के कारण शव वाहन राजा सरई के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी तेज थी कि शव वाहन चालक मुरारी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवानगर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. (singrauli ambulance accident) (mp singrauli news)

सिंगरौली में तेज रफ्तार शव वाहन हुआ हादसे का शिकार

Singrauli Road Accident: सिंगरौली में तेज रफ्तार का कहर, बस पलटने से 17 लोग घायल

Singrauli News: अमूमन एमपी में शव वाहन ना मिलने की शिकायतें आती रहती हैं. मगर यहां अब शव वाहन को हैंडल करने में लापरवाही और एक्सिडेंट की घटना भी सामने आने लगी है. वहीं इस पूरे इलाके में कई रोड़ एक्सिडेंट की घटनाएं भी हो रही हैं. लोगों की शिकायत खराब सड़क को लेकर है जो दुर्घटना का कारण बनती है. रविवार को भी सिंगरौली और सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर एक सड़क दुर्घटना हुई थी. इसमें कम से कम 17 के आस पास यात्रियों के घायल होने की जानकारी थी. यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलटने से ढेरों यात्री घायल हो गए थे जिन्हे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिंगरौली में कल मोरवा के पास बस पलटी थी. बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे. इससे पहले रीवा में भी दिवाली पर बस के दर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की जान चली गई थी.

सिंगरौली सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना

Singrauli Road Accident: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगवा से मोरवा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी गई थी. बस में सवार 17 यात्री से घायल तथा दो गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मोरवा पुलिस पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया था. बरगवां की तरफ से आ रही रंजीत ट्रैवल्स की बस मोरवा के पास खड़ी पिकअप पर पलट गई थी. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पिकअप के ऊपर पलट गई जिसमें 17 लोग घायल हुए. उनका उपचार मोरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है और 2 लोगों को रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 31, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details