सिंगरौली।बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के सर्मथन में सभा करने सिंगरौली पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस को जमकर आडे़ हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में थोड़ी चूक हो गयी थी. इसलिए विधानसभा का हिसाब लोकसभा में ब्याज के साथ चुकाना है.
विधानसभा का हिसाब लोकसभा में ब्याज के साथ चुकाना है, कांग्रेस को सबक सिखाना हैः शिवराज सिंह चौहान
सिंगरौली में बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक के समर्थन में सभा करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में थोड़ी चूक हो गयी थी. इसलिए विधानसभा का हिसाब लोकसभा में ब्याज के साथ चुकाना है.
शिवराज सिंह ने चौहान ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ हुआ और न कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त राहुल गांधी ने कहा था कि अगर दस दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया तो वह मुख्यमंत्री बदल देंगे. लेकिन तीन महीने से भी ज्यादा का समय बीत गया है, न तो मुख्यमंत्री बदला और न ही कर्जा माफ हुआ.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है. हर मुद्दे पर जनता को भ्रमित करती है. लेकिन बीजेपी की सरकार हमेशा देश हित में काम करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब आदिवासी और किसानों के पक्ष में कई योजनाएं बनाई है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने रीति पाठक के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की बागडोर सौंपनी है. क्योंकि देश उन्ही के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा.