मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 माह से तैयार है भवन, शिफ्टिंग के इंतजार में लाखों का चुकाना पड़ रहा किराया - सिंगरौली

नई बिल्डिंग तैयार होने के बावजूद आरटीओ विभाग की लापरवाही की वजह से सरकार पर लाखों रुपए का भार पड़ रहा है.

नई बिल्डिंग

By

Published : Feb 3, 2019, 3:37 PM IST

सिंगरौली। आरटीओ विभाग के लिए नया भवन करीब 11 माह से बनकर तैयार है, लेकिन विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक उस बिल्डिंग में आरटीओ विभाग शिफ्ट नहीं हो पाया है.

नई बिल्डिंग


दरअसल, 2 साल पहले आरटीओ विभाग के लिए बिल्डिंग बनाने की शुरुआत की गई थी. बिल्डिंग करीब 11 महीने पहले ही बनकर तैयार हो गई है. बावजूद इसके अभी तक शिफ्टिंग का काम नहीं हो सका है. यही वजह है कि आरटीओ विभाग को लाखों रुपए बिल्डिंग का किराया देना पड़ रहा है.

आरटीओ विभाग 2 करोड़ 72 लाख 73 हजार की लागत से बनाया गया है जो 15 फरवरी 2018 को बनकर तैयार हो गया था. वहीं इस मामले को लेकर कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि दो-तीन महीने में आरटीओ विभाग नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details