सिंगरौली। आरटीओ विभाग के लिए नया भवन करीब 11 माह से बनकर तैयार है, लेकिन विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक उस बिल्डिंग में आरटीओ विभाग शिफ्ट नहीं हो पाया है.
11 माह से तैयार है भवन, शिफ्टिंग के इंतजार में लाखों का चुकाना पड़ रहा किराया - सिंगरौली
नई बिल्डिंग तैयार होने के बावजूद आरटीओ विभाग की लापरवाही की वजह से सरकार पर लाखों रुपए का भार पड़ रहा है.
दरअसल, 2 साल पहले आरटीओ विभाग के लिए बिल्डिंग बनाने की शुरुआत की गई थी. बिल्डिंग करीब 11 महीने पहले ही बनकर तैयार हो गई है. बावजूद इसके अभी तक शिफ्टिंग का काम नहीं हो सका है. यही वजह है कि आरटीओ विभाग को लाखों रुपए बिल्डिंग का किराया देना पड़ रहा है.
आरटीओ विभाग 2 करोड़ 72 लाख 73 हजार की लागत से बनाया गया है जो 15 फरवरी 2018 को बनकर तैयार हो गया था. वहीं इस मामले को लेकर कलेक्टर अनुराग चौधरी का कहना है कि दो-तीन महीने में आरटीओ विभाग नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा.