सिंगरौली। नगर निगम के चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में वार्डों की चुनाव प्रक्रिया के लिए लॉटरी पद्धति से आरक्षण भी किया गया.
लॉटरी पद्धति से हुआ नगर निगम में वार्डों का आरक्षण, जनप्रतिनिधियों ने उठाए सवाल
सिंगरौली नगर निगम के चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें वार्डों का आरक्षण भी किया गया.
सिंगरौली नगर पालिक निगम में वार्डों का आरक्षण
नगर पालिक निगम के वार्डों के चुनाव के आरक्षण को लेकर सबसे पहले अनुसूचित जाति के वार्डों का चयन जनसंख्या के आधार पर किया गया. इसके बाद अनुसूचित जनजाति के वार्डों का चुनाव भी इसी आधार पर किया गया. इसके बाद ओबीसी और महिला वर्ग के वार्डों का चुनाव लॉटरी से किया गया.
- आरक्षित श्रेणी के 25 वार्डों में से 14 को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया.
- सामान्य वर्ग के 25 वार्डों में से 11 में महिलाओं का प्रतिनिधित्व होगा.
- एससी 7 वार्ड, जिसमें 4 महिला और 3 पुरुष के लिए.
- एसटी वार्डों की संख्या 5, जिसमें 3 महिला और दो पुरुष.
- ओबीसी 13 वार्डों की संख्या, जिसमें 7 महिला 6 पुरुष.
- सामान्य 25 वार्डों की संख्या, जिसमें 11 महिलाएं और 14 पुरुष.
- कुल 50 वार्ड में से 25 महिला और 25 पुरुष.
सीटों का इस तरह से निर्धारण करने पर जनप्रतिनिधियों ने सवाल भी उठाए, लेकिन कलेक्टर ने सभी की शंकाओं का समाधान भी किया.
Last Updated : Feb 26, 2020, 9:28 AM IST