मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राइवेट स्कूल कर रहे बच्चों की जान से खिलवाड़, वाहनों में ठूसकर पहुंचा रहे स्कूल - vehicles of private school

मोटी रकम चुकाने के बावजूद प्राइवेट स्कूल बच्चों को वाहनों में ठूंस कर स्कूल पहुंचाया रहे हैं, इसकी वजह से ना सिर्फ बच्चों की जान से खिलवाड़ हो रहा है बल्की नियम कानून की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

प्राइवेट स्कूल कर रहे छात्रों की जान से खिलवाड़

By

Published : Nov 25, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 5:30 PM IST

सिंगरौली। प्राइवेट विद्यालयों तक बच्चों को पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे वाहनों में सीट से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है. जिससे आये दिन घटनाएं हो रही हैं. साथ ही नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

प्राइवेट स्कूल कर रहे बच्चों की जान से खिलवाड़

वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का कहना है कि, वाहनों की जांच कर उन्हें नोटिस भी जारी किया जा रहा है. इसके बाद भी यदि वाहन चालक नहीं सुधरते हैं, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वाहनों को लेकर आरटीओ को भी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावक इन वाहनों के लिए स्कूल प्रबंधन को मोटी रकम चुकाते हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल लगातार बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और प्रशासन के लाख वादों के बाद भी वाहन संचालकों की मनमानी जारी है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details