मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग की शानदार तस्वीर, 'कोरोना योद्धाओं' का फूलों से किया गया स्वागत - People welcomed police

कोरोना से निपटने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच गुरूवार को शहर के बरगवां थाना क्षेत्र से एक शानदार तस्वीर सामने आयी है, जहां कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों ने एकता का परिचय दिया और लॉकडाउन में रात दिन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का फूलों से स्वागत किया.पढ़िए पूरी खबर...

People welcomed police
पुलिस का स्वागत करते लोग

By

Published : Apr 9, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 5:53 PM IST

सिंगरौली। इस वक्त पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है. मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना से निपटने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. कोरोना योद्धा इस जंग में पूरी सिद्दत से जुटे हुए हैं.

पुलिस का स्वागत करते लोग

इसी बीच गुरूवार को शहर के बरगवां थाना क्षेत्र से एक शानदार तस्वीर सामने आयी है, जहां कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों ने एकता का परिचय दिया और लॉकडाउन में रात-दिन ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का फूलों से स्वागत किया. गुरूवार को जब बरगवां थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ बाजार में निकले तो स्थानीय लोगों ने उन पर फूल बरसाए. इस दौरान लोगों ने 'कोरोना भगाना है तो लॉकडाउन का पालन करना है' के नारे भी लगाए.

कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही एहतियात में पुलिस की सक्रियता पर लोगों ने पुलिस के समर्थन में नारेबाजी की और कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में सहयोग करने का परिचय भी दिया. थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय पर ही जरूरी सामान खरीदें और अपने घरों में सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें.

Last Updated : Apr 9, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details