मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: राजनीति में शिवराज के नए-नए उपक्रम, आदिवासियों को साधने का प्रयास, तेंदुपत्ता संग्राहकों को अपने हाथों से पहनाए जूते - शिवराज ने तेंदुपत्ता संग्राहकों को जूते पहनाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिंगरौली दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने आदिवासी वोट बैंक को साधने कई योजनाओं का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम ने अपने हाथों से तेंदुपत्ता संग्राहकों को जूते और चप्पल पहनाए.

MP Election 2023
तेंदुपत्ता संग्राहकों को अपने हाथों से पहनाए जूते

By

Published : Jul 26, 2023, 6:07 PM IST

तेंदुपत्ता संग्राहकों को अपने हाथों से पहनाए जूते

सिंगरौली। एमपी में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. साथ ही जनता को रिझाने राजनेता तरह-तरह के उपक्रम रच रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर देखने मिला, जी हां सिंगरौली में सीएम शिवराज ने तेंदूपत्ता संग्राहक भाई एवं बहनों को अपने हाथों से जूते पहनाए और उनका सम्मान करते नजर आए. साथ ही सीएम ने कहा कि जल-जंगल और जमीन का अधिकारी जंगल में रहने वाले जनजाति भाईयों को ही मिलना चाहिए.

सीएम ने अपने हाथों से पहनाए जूते और चप्पल: दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिंगरौली जिले के सरई पहुंचे. जहां सीएम शिवराज ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने जनजातीय वोटर्स पर अपना फोकस किया और कई सारी योजनाओं का ऐलान किया. इसके बाद सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहक भाई एवं बहनों को अपने हाथों से जूते-चप्पल पहनाए और उनका सम्मान किया. इसके साथ ही सीएम ने आदिवासी भाई-बहनों को साड़ी और पानी की कुप्पी भी प्रदान की. इस दौरान शिवराज ने कहा कि "जनजाति-भाईयों एवं बहनों को सुविधा प्रदान करना और उन्हें उनका अधिकार प्रदान करना हमारा पहला उद्देश्य है. यह हम लगातार कर रहे हैं. किसी भी तरह के विकास में एवं जनजाति भाइयों के जीवन के सुविधाओं में कमी नहीं आने दूंगा. सीएम ने कहा कि "जल-जंगल और जमीन का अधिकार जंगल में रहने वाले जनजाति भाईयों को ही मिलना चाहिए. बता दें इस पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने आदिवासी समाज पर ज्यादा बल दिया.

यहां पढ़ें...

लाडली बहना योजना से प्रदेश की बहनों को मिल रहा सम्मान:जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि "यह लाडली बहना योजना का पैसा मात्र पैसा नहीं है, बल्कि हमारे बहनों को मिलने वाला बड़ा सम्मान है. जिसके लिए हमारी बहनें सशक्त हो सकेंगी और यह उनका अधिकार है, जो उनका भाई उन्हें लगातार देने का प्रयास कर रहा है. 1000 प्रतिमाह मिलने वाली राशि हर महीने ढाई सौ बढ़कर कुछ ही दिनों में 3000 हो जाएगी. जिससे हमारी बहनें सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकेंगी. सीएम शिवराज ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों के लिए हमारी बहनों को सोचना नहीं पड़ेगा और सरकार उनके खाते में अपना पैसा डाल रही है कि वह अपनी छोटी-छोटी जरूरतें खुद से पूरा कर सकेंगी और सशक्त बनेंगी, जिसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details