मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला, सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - सिंगरौली

धोखाधड़ी के फरार आरोपी को पकड़ने यूपी के बनारस गई पुलिस पर आरोपी के साथियों ने हमला कर दिया. इस बीच पुलिस और बदमाशों के बीच झड़प हुई. जिसके बाद आरोपी सहित बदमाश मौके से फरार हो गए.

Singrauli police station
सिंगरौली थाना

By

Published : Nov 20, 2020, 7:02 AM IST

सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के फरार आरोपी को पकड़ने यूपी के बनारस गई पुलिस पर आरोपी के साथियों ने हमला कर दिया. इस बीच पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर झड़प हुई. जिसके बाद आरोपी सहित बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि यूपी पुलिस ने घटना के बाद पांच बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और जानलेवा हमला करने की कोशिश का मामला दर्ज किया जा चुका है.

दरअसल जिले के एसपी ने बताया कि मोरवा थाना क्षेत्र में इसी साल बनारस निवासी रमेश नामक एक युवक पर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया था. उसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था, सूचना मिली की आरोपी बनारस में मौजूद है. जिसके बाद जिले के एसपी ने टीम गठित करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कुछ लोगों द्वारा उसे छुड़ाने की कोशिश की गई. इस बीच पुलिस के साथ झूमा झपटी झड़प भी हुई. जहां मौके का फायदा उठाकर आरोपी के साथ पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए. यूपी पुलिस ने आरोपी रमेश सहित पांचों बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने व जानलेवा हमला करने की कोशिश को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details