जेपी कंपनी के विस्थापितों ने अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल - jp coal mines
सिंगरौली जिले के मझौली गांव के जेपी कंपनी के विस्थापित ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कंपनी के विरुद्ध प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है.
सिंगरौली। जिले के जेपी कोल माइंस में बुधवार को विस्थापित परिवारों ने नौकरी संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की. हड़ताल की वजह से जेपी कोल माइंस में कार्य बंद रहा.हड़ताल कर रहे परिवारों की मांग है कि जब कंपनी की स्थापना हुई उस दौरान हुए भू अधिग्रहण में कहा गया था कि सभी विस्थापित परिवारों के एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी, लेकिन कंपनी स्थापित होने के बाद प्रबंधन इन विस्थापित परिवारों की लगातार उपेक्षा कर रहा है. जिसकी वजह से परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.