मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामा ने ही किया नाबालिग भांजी का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली में अपनी 9 साल की भांजी का अपहरण करने वाले आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामा ने ही किया नाबालिग भांजी का अपहरण

By

Published : Aug 7, 2019, 3:34 PM IST

सिंगरौली। बैढ़न क्षेत्र से रविवार को 9 साल की छात्रा अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद पीड़ित मां ने आसपास तलाशने के बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब जांच की, तो उसका मामा ही बच्ची के अपहरण का आरोपी निकला. 24 घंटे के अंदर ही आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामा ने ही किया नाबालिग भांजी का अपहरण


पीड़ित मां ने बताया कि उनकी बेटी अपनी मौसी के घर जा रही थी, इसी दौरान वह अचानक सड़क से गायब हो गई थी. इस मामले की खबर लगते ही पुलिस ने चार टीम गठित की और जांच में जुट गई.
इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बच्ची अनपरा गांव में है और उसके मामा ने ही उसका अपहरण किया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और अनपरा पहुंचे, जहां पर आरोपी के कब्जे से मासूम को छुड़ा लिया गया.

सीएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि बच्ची की मां अपने पति से अलग होने के बाद भाई दीपू के साथ रहती थी, जिसके बाद वह बिना बताए सिंगरौली आ गई थी. अपनी बहन को सबक सिखाने के लिए आरोपी ने भांजी के अपरहण की योजना बनाते हुए रविवार दोपहर इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details