सिंगरौली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत जिले भर में सर्वे टीम लोगों के घर-घर जाकर सर्वे करेगी, जिससे तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके. कलेक्टर ने यह भी बताया कि 240 सर्वे टीम बनाई गई है, जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया है. ताकि आसानी से सर्वे कर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा सके. जिससे बढ़ते कोरोना वायरस पर लगाम लग सके.
जिले में भी किल कोरोना अभियान की शुरूआत, बनाई गई 240 टीमें
सिंगरौली जिले में भी किल कोरोना अभियान के तहत प्रशासन घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करेगा. इसके लिए जिले में 240 टीमें बनाई गई हैं.
कलेक्ट्रेट सिंगरौली
कलेक्टर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना के चलते सरकार के आदेश अनुसार जिले में किल कोरोना अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत सर्वे टीम लोगों के घरों में जाकर सर्वे करेगी. उन्होंने बताया कि जिले में 240 सर्वे टीम बनाई गई है, जो जिले के हर ग्राम पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र में पहुंचकर सभी के घरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेगी.