सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बुधवार को रीवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती जिले की एक 54 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत है.
सिंगरौली में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, रीवा में चल रहा था संक्रमित का इलाज - सिंगरौली कोरोना अपडेट
सिंगरौली जिले की 54 साल के कोरोना मरीज को रीवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई.
सिंगरौली कोरोना अपडेट
सिंगरौली जिले में पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना पॉजीटिव महिला को इलाज के लिए रीवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां बुधवार को 54 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. महिला जयंत सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य के तौर पर पदस्थ थी, जो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी.