मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राखड़ डैम फूटने से बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा, प्रशासन ने दिया भरोसा

एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड के राखड़ डैम फूटने से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाएगा. एसडीएम विकास सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजे का भरोसा दिया.

नष्ट हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा

By

Published : Aug 9, 2019, 12:22 PM IST

सिंगरौली। तेज बारिश के चलते राखड़ डैम टूटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं. डैम की राख गांवों में घुस गयी, जिससे चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैल गया. इस दौरान ग्रामीणों के मवेशी और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने उचित मुआवजे का भरोसा दिया है.

नष्ट हुई फसलों का किसानों को मिलेगा मुआवजा

ग्रामीणों का कहना है कि राखड़ डैम के फूटने से पांच किलोमीटर के एरिया में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. एसडीएम विकास सिंह का कहना है कि कीचड़ में तब्दील हुई राख को हटाने का काम किया जा रहा है.

डैम के फटने में एस्सार पॉवर एमपी लिमिटेड की लापरवाही भी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि उसने बारिश के पहले कोई अलर्ट जारी नहीं किया था. बता दें कि बीते दिन राखड़ डैम टूट गया था, जिससे उसकी राख करसुआ और खैराही गांव में पहुंच गई थी. इस दौरान ग्रामीणों के दर्जनों मवेशी भी लापता हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details