मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीच जंगल में बस खड़ी कर भागा नशे में टल्ली ड्राइवर, रात भर सूखे रहे यात्रियों के हलक - सजहर के जंगल भूखे प्यासे यात्री

बैढ़न से सतना जा रही यात्री बस को नशे में धुत चालक बीच जंगल में छोड़कर फरार हो गया. बस में मौजूद 42 यात्री पूरी रात वहीं फंसे रहे.

यात्री बस को नशे में धुत चालक बीच जंगल में छोड़कर फरार हुआ

By

Published : Sep 5, 2019, 2:34 PM IST

सिंगरौली। बैढ़न कोतवाली क्षेत्र से रोजाना रात को चलने वाली बस को नशे में टल्ली ड्राइवर रात के वक्त जंगल में खड़ी करके फरार हो गया. रात 12 बजे के करीब जियावन थाना क्षेत्र के सजहर के जंगल में बस छोड़कर ड्राइवर के चले जाने के बाद से यात्री भूखे-प्यासे वहीं फंसे रहे.

बीच जंगल में बस खड़ी कर भागा नशे में टल्ली ड्राइवर


बैढ़न से चलकर सतना तक जाने वाली बस रात 10 बजे रवाना हुई, पर बस चालक नशे में धुत था और रात 12 बजे वह बस को जियावन थाना क्षेत्र के सजहर के जंगल में खड़ा करके भाग गया, बस में बैठे 42 यात्री भूख-प्यास से बेहाल रहे, जिसमें बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग भी शामिल थे. बस रात भर जंगल में खड़ी रही, लोगों ने बताया कि जिस जंगल में बस खड़ी थी, वहां आये दिन लूट-पाट की घटनाएं होती रहती हैं.


सुबह होते ही गुस्साए मुसाफिर किसी तरह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने बताया कि उनके पैसे भी नहीं लौटाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details