सिंगरौली। सीधी-सिंगरौली एनएच-75 का कार्य पिछले एक साल से बंद पड़ा है. एनएच 75 के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं. इस फोरलेन का प्रोजेक्ट गैमन इंडिया को मिला था, लेकिन गैमन इंडिया इस प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर पाई. जिला कलेक्टर केवी एस चौधरी का कहना है कि शीघ्र ही एनएच-75 का कार्य चालू कराया जाएगा.
जल्द शुरू होगा सीधी-सिंगरौली एनएच-75 का निर्माण कार्य, एक साल से पड़ा है बंद
सीधी-सिंगरौली एनएच-75 का कार्य पिछले एक साल से बंद पड़ा है. एनएच 75 के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं. जिला कलेक्टर केवी एस चौधरी का कहना है कि शीघ्र ही एनएच-75 का कार्य चालू कराया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
⦁ सीधी-सिंगरौली एनएच-75 के निर्माण का काम गैमन इंडिया को दिया गया था.
⦁ कंपनी की लापरवाही से सड़क निर्माण में लगभग चार साल की देरी हुई.
⦁ इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक ने नई एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
⦁ बैंक अब अन्य एजेंसियों को कार्य पूरा करने के लिए नियम और शर्तों के आधार पर आमंत्रित कर रही है.
⦁ एमपीआरडीसी में गैमन इंडिया को इस कार्य को करने के लिए अनुबंध किया था.
⦁ इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर केवी एस चौधरी का कहना है कि शीघ्र ही एनएच-75 का कार्य चालू कराया जाएगा.
⦁ दो महीने की नोटिस पीरियड में भी गैमन इंडिया द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया इसीलिए बैंक अल्टरनेटिव पार्टनर को ले रहा है.
⦁ बैंक ने सब्स्टीट्यूट कांट्रेक्टर को बंद करने के लिए टेंडर निकाला है, जिसके बाद शीघ्र ही कार्य चालू हो जाएगा.