मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ कांग्रेस की तिरंगा यात्रा - singrauli

प्रदेश में कांग्रेस आज कई जिलों में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. अल्पमत में आने के कारण एक साल पहले कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने का आरोप लगाया था.

congress tiranga yatra
कांग्रेस की तिरंगा यात्रा

By

Published : Mar 20, 2021, 4:01 PM IST

सिंगरौली। आज ही के दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा दे दिया था. कई कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी. तब कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पड़ा था. इसी को लेकर कांग्रेस ने आज तिरंगा यात्रा निकालकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लगभग चार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक साल पहले लोकतंत्र की हत्या की थी. खरीद-फरोख्त कर बीजेपी ने सरकार बनाई थी. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी . ये सरकार जनता की चुनी हुई सरकार नहीं है.

भ्रष्टाचारी सरकार को आज अपदस्थ किया था: CM शिवराज सिंह

आज कई जिलों में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details