मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - SDM Rishi Pawar

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर सिंगरौली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं धरने दिया और बैढ़न एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Congress strike
कांग्रेस का धरना

By

Published : Jun 16, 2020, 9:09 PM IST

सिंगरौली।प्रदेश में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम और सिंगरौली में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और बैढ़न एसडीएम ऋषि पवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर अनैतिक लाभ कमाने का आरोप भी लगाया है.

कांग्रेस का धरना

केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल-पेट्रोल के दाम कम हो रहे हैं. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार अनैतिक तरीके से लाभ कमा रही है.

सिंगरौली में बिजली कटौती को लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि जिले में अघोषित बिजली कटौती चल रही है. कभी भी कहीं भी बिना सूचना के बिजली चली जाती है, वहीं बिजली बिल में भी विद्युत विभाग मनमानी कर रहा है, कांग्रेस ने अधिकारियों पर शिकायत की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details