सिंगरौली। जिले के देवसर तहसील में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने मंच पर हंगामा खड़ा कर दिया. कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को माल्यार्पण के लिए नहीं बुलाए जाने से वो नाराज हो गए. जिसके बाद प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने उनसे माफी मांगी और कार्यक्रम को शुरू किया.
कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण को लेकर मंच पर किया हंगामा, मंत्री ने मांगी माफी - ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के सामने ही कांग्रेस नेताओं ने मंच पर मंत्री को माल्यार्पण करने के लिए नहीं बुलाने को लेकर आधे घंटे तक हंगामा किया.
कांग्रेस नेताओं ने मंच पर किया हंगामा
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के सामने ही कांग्रेस नेताओं ने मंच पर मंत्री को माल्यार्पण करने के लिए नहीं बुलाने को लेकर आधे घंटे तक हंगामा किया. वहीं हंगामे के दौरान मंत्री कमलेश्वर पटेल ने स्वयं माफी मांगते हुए कहा कि अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी. जिला प्रशासन को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि दोबारा किसी का नाम नहीं छूटना चाहिए.