सिंगरौली। जिले के नवागत कलेक्टर राजीव रंजन मीणा पत्रकारों से मुखातिब हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि जिले में अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूरे होंगे. जो भी हमें शिकायतें मिलेंगी उन शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा.
सिंगरौली : कलेक्टर ने पत्रकारों से की चर्चा, गिनाई प्राथमिकताएं
नवागत कलेक्टर राजीव रंजन मीणा पत्रकारों से मुखातिब हुए, उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि जिले में अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूरे होंगे.
नवागत कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पत्रकारों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बारी-बारी से मुलाकात की. साथ ही पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और अपने पदस्थापना के साथ ही अपना परिचय दिया. तात्कालिक समस्याओं और ज्वलंत समस्याओं को लेकर अपनी बातें साझा की.
राजीव रंजन मीणा ने कहा कि जिले में प्रदूषण और विस्थापन के साथ ही बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मनमाने कोयला परिवहन पर जानकारी लेकर इस संबंध में उचित निर्णय किया जाएगा. जिससे आम जनमानस को परेशानी न उठानी पड़े,
कलेक्टर मीणा ने कोविड-19 वायरस पर एहतियात बरतने के भी अहम सुझाव दिए.