मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमणः लापरवाही बरतने वाले खुटार बीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज - fraud case

जिले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. ब्लॉक मेडिकल एक शादी समारोह मे शामिल हुए थे. लौटने के बाद क्वारंटाइन न होकर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे थे. लापरवाही बरतने पर बीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Case filed against Khutar BMO for negligence in corona infection
कोरोना संक्रमण में लापरवाही बरतने वाले खुटार बीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jul 9, 2020, 10:53 AM IST

सिंगरौली।ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ जिले के कोतवाली थाने में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके ऊपर आरोप है की, बिना बताए और बिना कोई छुट्टी लिए सिंगरौली से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए. जहां से लौटने के बाद न उन्होंने खुद को क्वारंटाइन किया और न ही अपने परिवार को क्वारंटाइन करवाया. शादी से लौटने के बाद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर परिवार के 3 सदस्यों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

दरअसल सिंगरौली जिले में ब्लाक मेडिकल आफिसर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. यह ब्लाक मेडिकल अफसर, बिना अवकाश लिए उत्तर प्रदेस गए और लौटकर लगातार अपना काम भी करते रहे. इसके साथ-साथ यह अस्पताल आकर मरीजों को भी देखते रहे, वहीं सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अलग-अलग जगहों पर भी गए हैं.

वहीं इस दौरान जब उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने सैंपल पत्नी का करवाया और नाम नौकरानी का डाल दिया. साथ ही बच्चों के नाम भी गलत लिखवाए, इन सब लापरवाही के आरोपों में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी, वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के 27 मामले हैं जिनमें से 13 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details