सिंगरौली। सीएम कमलनाथ ने युवाओं को चार हजार रुपये देने का वादा किया था, साथ ही उन्होंने युवाओं को बैंड बजाने और गाय चराने की ट्रेनिंग दिए जाने को भी कहा था. इसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बकरी और बैंड-बाजे के साथ रैली निकाली.
भाजयुमो ने बैंड-बाजे और बकरी के साथ निकाली रैली, लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे
सिंगरौली में भाजयुमो ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैंड-बाजे और बकरी के साथ रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने युवाओं से वादा किया था कि उन्हें रोजगार मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यहां तक कि सीएम कमलनाथ ने युवाओं को बैंड बजाने और गाय चराने की ट्रेनिंग देने का कह दिया. इसी के खिलाफ बीजेपी के युवा मोर्चा ने बकरी और बैंड-बाजे के साथ रैली निकाली. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
इस रैली में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चौबे ने बताया कि कांग्रेस सरकार युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है.