अधिकारियों की लापरवाही पड़ रही भारी, करोड़ों की बिजली का हो रहा नुकसान
अधिकारियों की लापरवाही के चलते 9 करोड़ की बिजली का नुकसान हो रहा है, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
सिंगरौली। जिले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां हर महीने करीब 9 करोड़ की बिजली या तो चोरी हो रही है या फिर बर्बाद हो रही है, लेकिन बिजली विभाग इसे रोकने के बजाय इसमें लापरवाही बरत रहा है. अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
दरअसल उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़, लोडिंग और लाइन से डायरेक्ट कर बिजली चुरा लेना, जिससे विद्युत कंपनी को शहर और ग्रामीण इलाकों में हर महीने लाखों यूनिट बिजली का नुकसान हो रहा है. हरेक स्टेशन से उपभोक्ताओं के पास हर महीने 140 से लेकर 150 लाख यूनिट तक बिजली गायब हो जाती है. इसका मतलब बिना किसी उपयोग के करीब 9 करोड़ की बिजली बर्बाद की जा रही है.