सिंगरौली। जिले के पावर प्लांट में बड़ी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्याचल पावर प्लांट का है. जहां एनटीपीसी की 7वीं यूनिट में अचानक आग लग गई और पावर प्लांट जलने लगा. एनटीपीसी में मौजूद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
NTPC प्लांट की 7वीं यूनिट में लगी आग, हादसे पर प्रबंधन ने साधी चुप्पी
सिंगरौली जिले के एनटीपीसी विंध्याचल की 7वीं यूनिट में अचानक आग लग गई और पावर प्लांट धू-धूकर जलने लगा. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
NTPC प्लांट में लगी आग
एनटीपीसी विंध्याचल देश का एक सबसे बड़ा पावर प्लांट है, जो नौ रत्नों में से एक माना जाता है. सिंगरौली जिले में पावर प्लांट में आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे कुछ ही दिनों पहले एस्सार पॉवर प्लांट का राखड़ डैम तेज बारिश की वजह से फूट गया था. ये हादसा पावर प्लांट के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ है, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन खामोश है.