सिंगरौली। शासन चौकी इलाके में महिला की बलात्कार के बाद हत्या की वारदात का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 20 फरवरी को मुक्तिधाम के पास महिला का शव मिला था, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
एडिशनल एसपी प्रदीप संडे ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि एक ऑटो में महिला को देखा गया था. सुराग मिलते ही पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ और वारदात के 6 दिन बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एडिशनल एसपी संडे ने बताया कि घटना 19 फरवरी की रात 10 बजे मृतका के साथ 3 आरोपियों ने बलात्कार किया और उसके बाद रात 1 बजे एक नाबालिग ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर लात-घूंसे से महिला की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. एसपी संडे के मुताबिक पहली बार बलात्कार के बाद आरोपी एक जन्मोत्सव में गए और वहां से नशे में धुत होकर लौटने के बाद दोबारा मृतका के साथ बलात्कार किया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दरअसल, कोतवाली थाना बैढ़न क्षेत्र अंतर्गत 20 फरवरी को शासन चौकी इलाके में स्थित मुक्तिधाम के पास एक महिला का शव मिला था. जांच करने के बाद मृतका के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या करने की घटना का खुलासा हुआ. टीआई त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में घटना का खुलासा परत दर परत होता गया. घटना में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.