मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के मंत्री के कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला का हंगामा, अधिकारी पर उठाया डंडा

सीधी में संजय गांधी महाविद्यालय में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल वार्षिक स्नेह सम्मेलन में पहुंचे, जहां एक वृद्ध महिला ने जमीन विवाद को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

Woman created ruckus in the college's annual conference
महाविद्यालय के वार्षिक सम्मेलन में महिला ने किया हंगामा

By

Published : Feb 22, 2020, 10:59 PM IST

सीधी। शहर के संजय गांधी महाविद्यालय में प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान एक वृद्ध महिला ने जमीन विवाद को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान महिला ने एक प्रशासनिक अधिकारी को डंडे से मारने की भी कोशिश की.

कार्यक्रम में मंत्री ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए, सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक एक वृद्ध महिला कार्यक्रम में पहुंची और हंगामा शुरू कर दी. तहसीलदार ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने तहसीलदार पर डंडे से हमला करने की कोशिश की.

महिला का कहना है कि सन 1970 से जमीन के मामले में रीवा कमिश्नर ऑफिस से केस जीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन की मिलीभगत से उस जमीन को 12 हिस्सों में बांट दिया गया है. अब जब प्रशासन से गुहार लगाते हैं तो कोई सुनने को तैयार नहीं है, इस मामले में जब पत्रकारों ने मंत्री से पूछा तो मंत्री बगैर कोई जवाब दिए गाड़ी में बैठ कर चलते बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details