मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, पोलिंग बूथ पर मचाया था चिल्ला चोट - Code of Conduct case

कोष्टा गांव पोलिंग बूथ पर रीति पाठक बूथ कैप्चरिंग की शिकायत लेकर पहुंची थीं. जहां उन्होंने जमकर चिल्ला चोट मचाई, निर्वाचन अधिकारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रीति पाठक पर मामला दर्ज कराया गया है.

रीति पाठक

By

Published : May 7, 2019, 9:00 PM IST

Updated : May 7, 2019, 11:38 PM IST

सीधी। चुरहट विधानसभा क्षेत्र में कोष्टा के एक पोलिंग बुथ पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत को लेकर पहुंची रीति पाठक पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस ने रीति पाठक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिला दंडाधिकारी और उपखंड़ अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर चुरहट थाने रीति पाठक के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.

विवाद


29 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव को लेकर चुरहट विधानसभा के कोष्टा गांव पोलिंग बूथ पर रीति पाठक बूथ कैप्चरिंग की शिकायत लेकर पहुंची थीं. जहां उन्होंने जमकर चिल्ला चोट मचाई, निर्वाचन अधिकारियों ने पोलिंग बुथ पर जोर-जोर से बातचीत करने को आचार संहिता का उल्लंघन माना है. जिसके चलते रीति पाठक पर मामला दर्ज कराया गया है.

29 अप्रैल को मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर रीति पाठक अपने समर्थकों के साथ पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ चिल्ला चोट मचाई, इस पूरे मामले की शिकायक करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की थी.

Last Updated : May 7, 2019, 11:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details