सीधी। प्रदेश में कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए, वहीं कुछ जिलों में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में लगी फसल सूख गई है. जिसके कारण शहर की मंडियों में लोकल सब्जियां कम पहुंच पा रही है जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. वहीं सबसे ज्यादा वो किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं जो सिर्फ सब्जियों की खेती पर निर्भर है, प्रकृति की मार झेल रहे किसानों के सामने भूखे मरने की नोबत भी खड़ी हो गई है.
जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन से पहले ही आम आदमी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है, प्रदेश में इस साल कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली वहीं सीधी में कम बारिश होने के कारण किसानों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. बारिश न होने के कारण किसानों की सब्जी की फसल सूख गई है जिसके कारण मंडियों में आने वाली लोकल सब्जियां कम नजर आ रही हैं और अन्य शहरों से आ रही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.