शिवपुरी।जिले में खुद को सीएम हाउस के कर्मचारी बताकर नौकरी दिलाने के एवज में दो महिलाओं के साथ ठगी का मामला समाने आया है. आंगनबाड़ी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के एवज में महिलाओं से 2,620-2,620 रुपए ऑनलाइन लिए थे. फिजिकल थाना पुलिस ने ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है.
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल 38 वर्षीय गिरवल सिंह निवासी ग्राम खुरई और 22 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ छोटू सिंह लोधी निवासी ग्राम क्यारा तहसील खनियांधाना ने खुद को सीएम हाउस का कर्मचारी बताया. आंगनबाड़ी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के एवज में एनजीओ में काम करने वाली लक्ष्मी गर्ग की भांजी और रंजना पचौरी नाम की महिला से 2,620-2,620 रुपए ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई. लक्ष्मी गर्ग के साथ उनकी भांजी ने फिजिकल थाने में शिकायत कर दी. मामला सीएम हाउस से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने तुरंत छानबीन के निर्देश दिए. फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ टीम के साथ रात में ही रवाना हुए और गिरवल और सुरेंद्र को सुबह ही पकड़कर शिवपुरी ले आई. दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है.