मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी विकास विभाग ने कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में किया 50 हजार का योगदान

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए आदिवासी विकास विभाग ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में 50 हजार रुपए का योगदान दिया है.

Tribal Development Department helps in prevention of corona virus by 50 thousand rupees
आदिवासी विकास विभाग ने कोरोना वायरस की रोकथाम में 50 हजार रुपये की मदद

By

Published : Apr 21, 2020, 10:22 PM IST

सीधी: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डा. केके. पाण्डेय ने बताया कि, कोरोना वायरस का संक्रमण वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है, बचाव और रोकथाम के लिए उनके विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी में 50 हजार रुपए की सहायता राशि का योगदान किया गया है. विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर और अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को राशि सौंपी गयी.

इस मौके पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि, विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा अनुकरणीय पहल की गयी है, यह राशि इस विपदा की घड़ी में समस्याओं का सामना कर रहे जरुरतमंदों की मदद में सहायक होगा. कलेक्टर चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण और रोकथाम से बचाव के लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में योगदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है, साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की है कि, इस कार्य में सहभागी बने और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में अपनी क्षमता अनुसार योगदान करें.

इस महामारी में जो भी सहयोग करना चाहता है, ऐसे लोग जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के भारतीय स्टेट बैंक के बैंक खाते नंबर 11104548302 आईएफएससी SBIN0001262 में सहायता राशि भेज सकते हैं. साथ ही चेक के माध्यम से भी योगदान किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details