मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोली - हिंदी न्यूज

सोमवार को पुलिस से बेखौफ कुछ लोग एक गैस एजेंसी में घुस गए और एक युवक पर कट्टे से दिनदहाड़े फायर कर दिया

बदमाशों ने युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोली

By

Published : Feb 26, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 10:28 AM IST

रीवा। मध्यप्रदेश में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. हर रोज आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को पुलिस से बेखौफ कुछ लोग एक गैस एजेंसी में घुस गए और एक युवक पर कट्टे से फायर कर दिया. इससे भी ज्यादा हैरत की बात तो तब हुई, जब घटना का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस ने गोली चलने की बात से ही इनकार कर दिया.

बदमाशों ने युवक पर दिनदहाड़े चलाई गोली

मामला शहर के पॉश इलाके बरा का बताया जा रहा है. दोपहर के समय अचानक तीन युवक कट्टा लेकर आए और अतुल चौबे नाम के एक युवक को घेर लिया. इस दौरान आरोपियों ने अतुल पर फायर भी किया, लेकिन उनका निशाना चूक गया. घटना के दौरान गैस एजेंसी में अन्य लोग भी मौजूद थे. गनीमत रही की बदमाशों की गोली किसी और को नहीं लगी.

पीड़त अतुल चौबे का कहना है कि जब वो बस स्टैंड से आ रहा था तो उसे कुछ लोगों ने घेर लिया और जान बचाने के लिए गैस एजेंसी में जाकर छिप गया. लेकिन, बदमाशों ने भी पीछा किया और फायर करने लगे. अब इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें कुछ लोग फायर करते दिख रहे हैं. वहीं टीआई का इस मामले में कहना है कि गोली चलने की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

Last Updated : Feb 26, 2019, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details