सीधी। जिले के शासकीय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है, पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शिक्षक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में - Kotwali Police Station
सीधी जिले के शासकीय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है, पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शासकीय स्कूल में पदस्थ अखिलेश कुमार सिंह शिक्षक पर कोतवाली थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक को हिरासत में लिया है. लेकिन मामला उजागर नहीं हो इसलिए मीडिया के सामने घटना को छुपाया जा रहा है. वहीं शासकीय कर्मचारी को हिरासत में लेना कहीं ना कहीं पुलिस विभाग की लापरवाही निकलकर भी सामने आ रही है. जब छेड़छाड़ की बात पुलिस एसआई से बात की तो कैमरा बंद करवाते हुए कहा गया कि यह हमारा पर्सनल मामला है. इसे मीडिया में उजागर नहीं किया जाए.
शिक्षक को इस तरह पुलिस ने हिरासत में लेकर दिनभर थाने में बैठा दिया जिससे सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई बल्कि शिक्षक का समय भी बर्बाद हुआ, छेड़छाड़ की बात एसआई मामले को उजागर नहीं करने देना चाहती है. लेकिन शिक्षक पर कार्रवाही जरूर कर रहीं हैं.