मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मैक और गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सीधी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Smack and cannabis smuggling accused arrested
स्मैक और गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 10:57 PM IST

सीधी।अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजे के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सीधी जिले में पहली बार स्मैक की तस्करी हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों की गिरफतार करने में सफलता हासिल की है. वहीं पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. सीधी एसपी पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी ने पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत की कार्रवाई की गई है.

मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मयापुर में संजय उर्फ छोटे दीक्षित अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा और स्मैक को बेचने के लिए अपने मकान में रखा है. जिसके कारण लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बहरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद ग्राम मायापुर में संजय उर्फ छोटे दीक्षित के यहां दबिश दी गई, जिसमें आरोपी संजय दीक्षित के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा, 1.30 ग्राम स्मैक स्मैक मादक पदार्थ को तौलने वाली मशीन, स्मैक युक्त जली पन्नी, 18,200 रुपये नगद, एक कार और मोबाइल जब्त किया गया.

एनडीपीस एक्ट के तहत कार्रवाई

पूछताछ पर आरोपी संजय दीक्षित ने बताया मादक पदार्थ अजय मिश्रा के द्वारा आरोपी जितेंद्र उर्फ रिंकू पांडे को पांच ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक दिया था. जिसे मोबाइल से 9000 पेमेंट किया गया था और अवैध मादक पदार्थ को लेने के लिए मोटरसाइकिल से राजेश उर्फ लाला साहू एवं जितेंद्र पांण्डेय गए थे. पूछताछ के दौरान बताये गये आरोपियों के ठीकानों पर जाकर आरोपियों के कब्जें से एक कार, मोटर साइकिल, 50 हजार रुपये, चार मोबाइल जब्त कर एनडीपीस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details