मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Brahmin VS Tribal: आदिवासी पर पेशाब करने वाले व्यक्ति के परिवार के समर्थन में उतरा ब्राह्मण समाज, आर्थिक मदद की

सीधी में हुए कांड पर सियासत जारी है. इस मामले में अब ब्राह्मण समाज की एंट्री हो गई है. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज आदिवासी पर लघुशंका करने वाले व्यक्ति के परिवार के समर्थन में उतर आया है. समाज ने पीड़ित परिवार को 51,000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी है.

mp Brahmin community
जबलपुर हाईकोर्ट जाएगा ब्राह्मण समाज

By

Published : Jul 7, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 10:59 PM IST

सीधी, (PTI)। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की मध्यप्रदेश इकाई ने सीधी जिले में आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति पर लघुशंका करने वाले आरोपी के परिवार की मदद करते हुए कहा कि ''उसका कृत्य अमानवीय और घोर निंदनीय है, लेकिन वह पूरी तरह से उसके (आरोपी) निर्दोष माता-पिता और रिश्तेदारों का समर्थन करता है और उनके साथ खड़ा है.

आरोपी का मकान ढहाया: मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है, अगले दिन शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद जिस घर में आरोपी रहता था, उसका अवैध हिस्सा ढहा दिया गया. हालांकि, यह घर उसके माता-पिता और चाचा का है और उनके विरोध के बावजूद इसे ध्वस्त कर दिया गया.

करे कोई और भरे कोई:अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने राज्य के समस्त जिला अध्यक्षों को भेजे पत्र में कहा, ''आरोपी प्रवेश शुक्ला जैसे व्यक्ति की किसी जाति एवं समाज में स्वीकारोक्ति नहीं है. इसके द्वारा किया गया कृत्य घोर निंदनीय तथा अक्षम्य है, लेकिन क्या यह विधि सम्मत है कि करे कोई और भरे कोई.'' उन्होंने आगे कहा, ''निश्चित ही यह दुखद घटना आरोपी के द्वारा की गई है. समाज इसकी घोर निंदा करता है. लेकिन आरोपी के परिवार की पूरी तरह मदद करने का आश्वासन भी देता है.

आरोपी के परिवार की मदद करने की अपील: पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि ''अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरे द्वारा प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि शुक्ल परिवार की पूरी तरह मदद की जाये. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष सीधी पंडित राकेश दुबे व पूरी कार्यकारिणी के साथ शुक्ला परिवार के घर बृहस्पतिवार को जाकर संगठन द्वारा 51,000 रूपये की राशि सहायता के लिये दिए हैं तथा समस्त ब्राह्मण बंधुओं से निवेदन किया गया कि ज्यादा से ज्यादा स्वजातीय बंधु पीड़ित परिवार की सहायता करें.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हाईकोर्ट जाएगा ब्राह्मण समाज: मिश्र ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि उनका संगठन शुक्ला परिवार का घर तोड़े जाने के खिलाफ शनिवार को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर करेगी. शुक्ला परिवार के परिचितों के अनुसार, पोर्च सहित उनके घर के लगभग 400 वर्ग फुट में बने ढांचे को अधिकारियों ने यह कहते हुए ध्वस्त कर दिया था कि यह अवैध है.

बड़ा मुद्दा बना सीधी कांड: इस बीच, साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के सत्ता में आने के लिए आदिवासियों के मतों की अहम भूमिका है. इसलिए पेशाब करने की यह घटना राज्य में एक बड़ा मुद्दा बन गया है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ''आरोपी भाजपा के स्थानीय विधायक से जुड़ा हुआ है, जबकि भगवा पार्टी शुक्ला के साथ किसी भी तरह से संबंध होने से इनकार कर रही है.

(PTI-भाषा)

Last Updated : Jul 7, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details