सीधी।सीधी जिले में एक 14 साल के बच्चे ने मौत को गले लगा लिया. बच्चा नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा 8 में पढ़ता था. (Sidhi Navodaya Vidyalaya Churhat) उसपर क्लास के एक अन्य छात्र का कोई सामान चुरा लेने का आरोप लगा. छात्र ने टीचर से इसकी शिकायत कर दी. टीचर ने जब उसकी जांच की, तो चोरी हुआ सामान भी उससे बरामद हुआ. इसके बाद टीचर ने टीचर ने छात्र को बुरी तरह से जलील किया और उसके मां,बाप को भी गालियां देते हुए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया. जिससे आहत छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
टीचर पर आरोप:मामला जिले के ग्राम पडखुरी का है. मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि, बेटे के साथ स्कूल टीचर ने मारपीट और गंदी-गंदी गालियां दी थी. इस बात से बच्चा परेशान था जिसकी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया और आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में बेटे ने स्पष्ट बताया है कि, अजीत पांडे ने उसे गाली दी थी. उसके बाद सभी बच्चों के सामने जलील किया था.