मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीचर की डांट से परेशान 14 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई वजह - sidhi 14 yearchild committed suicide

Sidhi 8th student committed suicide: मैं ये सब टीचर अजीत पांंडे के कहने पर कर रहा हूं. मेरी गलती के लिए उन्होंने मुझे बुरी तरह जलील किया. बहुत गंदी-गंदी गालियां दी. सारे बच्चों को नीचे भेजकर मुझे, मेरे मम्मी-पापा को भी भिखारी, नशेड़ी, गंदी नाली का कीड़ा बोला, फिर यह भी बोला कि, जहर खा के मर जा या कहीं या कहीं और जाकर जान दे दे ..देखें रिपोर्ट.

Sidhi 8th student committed suicide
सीधी 8वीं के छात्र ने किया सुसाइड

By

Published : Jan 3, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 3:53 PM IST

सीधी।सीधी जिले में एक 14 साल के बच्चे ने मौत को गले लगा लिया. बच्चा नवोदय विद्यालय चुरहट में कक्षा 8 में पढ़ता था. (Sidhi Navodaya Vidyalaya Churhat) उसपर क्लास के एक अन्य छात्र का कोई सामान चुरा लेने का आरोप लगा. छात्र ने टीचर से इसकी शिकायत कर दी. टीचर ने जब उसकी जांच की, तो चोरी हुआ सामान भी उससे बरामद हुआ. इसके बाद टीचर ने टीचर ने छात्र को बुरी तरह से जलील किया और उसके मां,बाप को भी गालियां देते हुए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया. जिससे आहत छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

टीचर पर आरोप:मामला जिले के ग्राम पडखुरी का है. मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि, बेटे के साथ स्कूल टीचर ने मारपीट और गंदी-गंदी गालियां दी थी. इस बात से बच्चा परेशान था जिसकी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया और आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में बेटे ने स्पष्ट बताया है कि, अजीत पांडे ने उसे गाली दी थी. उसके बाद सभी बच्चों के सामने जलील किया था.

इंदौर 5वीं क्लास के बच्चे ने की आत्महत्या, पुलिस तलाश रही वजह

जांंच में जुटी पुलिस:मामले को लेकर जब टीचर अजीत पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, बच्चा बीते 19 दिसंबर को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. कुछ बच्चों ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था, लेकिन उसके बाद हमने उनके पेरेंट्स को बताया और समझा कर 20 दिसंबर को घर भेज दिया था. अब वह बच्चा किस वजह से आत्महत्या किया है यह जांच का विषय है. रामपुर नैकिन के थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने कहा कि, सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 3, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details