सीधी।जिले के आदिवासी जनपद पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी का हाल बेहाल हो गया है. यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते कुसमी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के बीएमओ ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं. डॉक्टर, एनएमएच और चपरासी सहित कुल 3 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं डॉक्टरों के संक्रमित हो जाने से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.
क्षेत्र में फैली है बीमारियां
कुसमी जनपद के ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही निर्भर है. कुसमी में मलेरिया, टाइफाइड, बीपी, शुगर, जुकाम, खांसी की बीमारियों के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों के मौजूद नहीं होने से मरीज परेशान हो रहे हैं. ऐसे हालातों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक हो गया है.
DAVV में कई कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, विभाग के कामों पर पड़ सकता प्रभाव