सीधी। सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने और गरीबों के शोषण करने के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों और सचिवों की मिलीभगत अक्सर सामने आती रहती है. कुछ ऐसा ही मामला सीधी के माटा ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां एक गरीब दिव्यांग के खेत में सरपंच और सचिव ने जबरदस्ती पुलिया का निर्माण करवाया है. फिलहाल मामला कलेक्टर ने संज्ञान में ले लिया है.
सीधी जिले की सबसे विवादित पंचायतों में माटा ग्राम पंचायत भी शामिल है. यहां अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. नये मामले में एक गरीब और दिव्यांग किसान धनपत सिंह के खेत में जबरन गांव के सरपंच और सचिव ने मिलकर एक पुलिया का निर्माण करवाया है. पीड़ितों का कहना है कि यह पुलिया गुणवत्ता विहीन है जिससे पानी का बहाव भी नहीं होता है. इसके साथ ही उन्होने सचिव और सरपंच पर सरकार को चूना लगाने का आरोप लगाया.