सीधी। जैसे मौसम में गर्मी की तपिश लगातार बढ़ रही है, वैसे- वैसे लोकसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. सीधी से बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक ने आज अपना नामांकन किया. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रस के कद्दावर नेता अजय सिंह से है.
सीधी से बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक ने किया नामांकन, कांग्रस के कद्दावर नेता अजय सिंह से है मुकाबला - नामांकन
सीधी से बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक ने आज अपना नामांकन किया. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रस के कद्दावर नेता अजय सिंह से है.
सीधी से बीजेपी उम्मीदवार रीति पाठक ने किया नामांकन
नामांकन के बाद प्रत्याशी रीति पाठक छत्रसाल स्टेडियम पहुंची, जहां उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया, वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रीति पाठक के शक्ति प्रदर्शन में पहुंचे और जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की.कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना- अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, कांग्रेस के टिकट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह चुनाव मैदान में हैं तो वही बीजेपी ने मौजूदा सांसद रीति पाठक पर एक बार फिर भरोसा जताया है.