शिवपुरी।कोरोना कर्फ्यू के चलते गरीबों को प्रदेश सरकार 3 महीने का मुफ्त राशन दे रही है, लेकिन शिवपुरी में लोगों को 3 माह का राशन नहीं मिल रहा है. दरअसल करैरा तहसील के बघरा साजौर गांव ग्रामीण दुकान खुलने पर पहुंचे, तो सेल्समैन प्रति हितग्राही 7-7 किग्रा गेहूं देने लगा, हितग्राहियों ने तीन महीने का प्रति हितग्राही 15-15 किग्रा गेहूं मांगा तो सेल्समैन ने पूरा राशन देने से इनकार कर दिया और हितग्राहियों को एफआईआर की धमकी दी। यही नहीं सेल्समैन दुकान में ताला जड़कर चला गया.
बघरा साजौर पंचायत के सचिव हरिशंकर सिंह को राशन वितरण के लिए प्रशासन ने नोडल बनाया है हरिशंकर सिंह बुधवार गांव आए तो हितग्राहियों ने कम राशन बांटे जाने की शिकायत की, नोडल अधिकारी ने सेल्समैन से अलॉटमेंट संबंधित रिकार्ड मांगा तो उसने देने से मना कर दिया, कम राशन बांटने पर हितग्राही विरोध जता रहे हैं समझाने के बाद भी सेल्समैन नहीं माना और दुकान बंद करके बिना राशन बांट चला गया, सचिव ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट एसडीएम को देंगे। ताकि हितग्राहियों को पूरा राशन मिल सके.