सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार नाबालिग गर्भवती हो गयी है. इसके बाद उसने आरोपी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
गर्भवती हुई रेप की शिकार नाबालिग, शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर दर्ज कराई शिकायत
सीधी से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग पशु चराने के लिए खेत गई थी, तभी अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया. गर्भवती होने के बाद आरोपी को नाबालिग से शादी करने का प्रस्ताव भी रखा गया, लेकिन वह नहीं माना, जिसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बाइट(1) जे पी माझी जांच अधिकारी सीधी)