सीधी। प्रदेश के पंचायात एवं ग्रामीण विकास मंत्री अपने गृह जिले सीधी पहुंचे. जहां उन्होंने लिलवार गांव में गौ-सेवा केंद्र का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि, कमलनाथ सरकार अपने वचन पत्र किए सभी वादे निभाएगी. किसानों को आवारा पशुओं से राहत देने के लिए गौशालाओं का निर्माण किया गया है. बता दें इस गौशाला की लागत 27 लाख 72 हजार रुपए है.
सीधी में बोले कमलेश्वर पटेल, एमपी में ना गौ हत्या होगी ना मॉब लिंचिंग - सीधी पहुंचे मंत्री कमलेश्वर पटेल
कमलनाथ सरकार में मंत्री कमलेश्वर पटेल सीधी पहुंचे. जहां उन्होंने लिलवार गांव में करीब 28 लाख की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण किया.
मंत्री ने कहा कि कुछ लोग गौ- हत्या के नाम पर किसानों, गरीबों और अल्पसंख्यकों को परेशान करते थे. कमलनाथ सरकार सही मायने में इस तरफ काम कर रही है कि न तो गौ हत्या हो और न ही इसके नाम पर किसी को परेशान किया जाए. लिहाजा सरकार ने प्रथम चरण में करीब एक हजार गौशालाओं का निर्माण कराया है. जबकि दूसरे चरण में तीन हजार गौशालाएं प्रस्तावित हैं.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि इन गौशालाओं का संचालन आजीविका मिशन के तहत काम करने वाली महिलाएं करेंगी. जिससे रोजगार भी बढ़ेगा और खाद से किसानों को लाभ होगा.