मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों में लोगों की हो रही जांच, संदेह होने पर किया जा रहा क्वॉरेंटाइन

सीधी के रामपुर नैकिन ब्लॉक ग्राम में आरआरटी टीम ने गांव का निरीक्षण किया और सभी गांव के लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया साथ ही सभी को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए.

Health department in Sidhi district is investigating people in rural areas
सीधी जिले में स्वास्थ्य अमला कर रहा ग्रामीण इलाकों में लोगों की जांच

By

Published : Apr 13, 2020, 9:48 PM IST

सीधी। जिले में RRT टीम ने रामपुर नैकिन ब्लॉक ग्राम बड़ा टिकट एंव पचोखर दढ़िया में बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी गई. आरआरटी टीम के प्रभारी डॉ. राम कुमार गुप्ता और राजीव गौतम ने गांव का निरीक्षण किया. वहीं गांव के प्रभारी सचिव पीयूष सिंह बघेल ने जो लोग काम करने गांव से बाहर गए हुए थे उन्हें चिन्हित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया.

टीम ने सभी गांव वालों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और घरों में रहने की सलाह दी. वहीं यह भी कहा कि वह बिना मास्क के घरों से बाहर न निकले सेनिटाइजर का उपयोग करें, 20 सेकेंड तक अपने हाथों को साबुन से धोएं. जिससे इस खतरनाक संक्रमण से बचा जा सके. वहीं डॉ राम कुमार गुप्ता ने भी गांव के सभी लोगों से यही अनुरोध किया है जो भी बाहर से आए हुए लोग गांव में हैं, उनकी सूचना दे और उन्हें चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य परिक्षण करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details