मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुरहट में पूर्व मुख्यमंत्री की मनाई गई पुण्यतिथि, गुरुवाणी का आयोजन भी हुआ - पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह

सीधी में आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि उनके गांव चुरहट में मनाई गई. इस दौरान गुरुवाणी का आयोजन हुआ और पूर्व मुख्यमंत्री की समाधि पर माल्यार्पण किया गया.

Celebrated death anniversary of former chief minister
पूर्व मुख्यमंत्री की मनाई गई पुण्यतिथि

By

Published : Mar 6, 2020, 6:00 PM IST

सीधी । आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि चुरहट के राव सागर तालाब किनारे मनाई गई. स्वर्गीय अर्जुन सिंह की समाधि पर माल्यार्पण कर गुरुवाणी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जहां अनेक कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री की मनाई गई पुण्यतिथि

इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कुंवर अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अभी राज्यसभा चुनाव चल रहा है राजनीति में उथल-पुथल हो सकती है. वैसे प्रदेश की उथल-पुथल की जानकारी हमें पूरी तरह नहीं है. कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर कई सारे कांग्रेस नेता रीवा संभाग से पहुंचे हुए थे और उनके चाहने वाले भी मौजूद रहे.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पत्रकारों से रूबरू हुए कहा कि दाऊ साहब की नौवीं पुण्यतिथि के मौके पर हर साल उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है. इस अवसर पर उनके चाहने वाले पहुंचते हैं और उन्हें याद करते हैं. प्रदेश में जितनी उठापटक हो रही है, जितना आपने सुना है उससे कम हमने सुना है. मैं ऐसे अंचल में हूं, जहां अधिक संपर्क नहीं हो सका. हालांकि राज्यसभा चुनाव नजदीक है, कुछ-ना-कुछ उथल पुथल तो होगी ही. वैसे एक-दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. फिर मालूम होगा कि किसका अपहरण हुआ था और कौन स्वेच्छा से गया है. जब तक पूरी जानकारी ना हो, किसी प्रकार की टिप्पणी करना सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details