सीधी।कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही हैं. किसान एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव दुबे अपने साथियों के साथ मिलकर झगरहा, सिमरिया और अन्य गांव में गरीब बस्तियों में पहुंचकर कई दर्जन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही मास्क बांटकर लॉकडाउन नियम के पालन करने की अपील कर रहे हैं.
किसान संघ ने किया कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक, बांटे मास्क और सेनिटाइजर
सीधी में आज किसान संघ ने गांव-गांव जाकर लोगों को मास्क और सेनिटाइजर बांटा. साथ ही जनता से अपील की कि वो अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें.
किसान संघ ने किया कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक
किसान एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा किसी भी हालत में बिना आवश्यक कार्य से घर से बाहर नहीं निकलना है. मास्क लगाएं और बार-बार हाथ धोते रहें. कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है, लेकिन सावधानी और सुरक्षा से ही इस जंग को जीता जा सकता है.