सीधी। चीन के बाद विश्व के कई देशों में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अब मध्यप्रेदश में कहर बरपा रहा है. राज्य में लॉकडाउन है और कोरोना योद्धा दिनरात ड्यूटी कर इस जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं. कोरोना के खिलाफ इस जंग में पूरी ताकत के साथ खड़ी एक बेटी को अब पिता का साथ भी मिल गया है. जी हां तस्वीरों में दिख रहा ये नजारा एक बेटी के लिए किसी सुखद अहसास से कम नहीं है. इसे संयोग ही कहा जाएगा, क्योंकि बेटी और उसके पिता दोनों एक ही थाने में पदस्थ होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.
एक ही थाने में कोरोना से जंग लड़ रहे पिता-बेटी, सब इंस्पेक्टर पिता ने प्रशिक्षु DSP बेटी को किया सेल्यूट
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब तक मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच चुका है, जबकि 40 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसी बीच सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र से कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग की शानदार तस्वीर सामने आयी है. पढ़िए पूरी खबर...
ये तस्वीरें मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली पुलिस थाना की हैं, जहां एक बेटी को उसके पिता सेल्यूट कर रहे हैं. बेटी उप पुलिस अधीक्षक हैं, जबकि उसके पिता सब इंस्पेक्टर हैं. पिता की पोस्टिंग इंदौर के लसूड़िया थाने में है, लेकिन मां का इंतकाल होने के चलते छुट्टी पर आए उसके पिता लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए और मझौली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बेटी ने पिता के साथ एक ही थाने में ड्यूटी करने पर खुशी जाहिर की है.
लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर उप पुलिस अधीक्षक बनीं शाबिरा अंसारी फिलहाल ट्रेनिंग पीरियड में हैं. सीधी एसपी ने उन्हें मझौली थाने की कमान सौंपी है, जब शाबिरा के पिता अशरफ अली थाने में अपनी सेवाएं देने पहुंचे और बेटी को सेल्यूट मारा तो बेटी आश्चर्यचकित रह गई. हालांकि वर्दी ने उसे अहसास दिलाया कि ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है.