सीधी।कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीधी के 5वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र दिलखुश ने. जिसने मध्यप्रदेश में कहानी वाचक में दूसरा स्थान पाया है. वहीं उनकी प्रतिभा को देखते हुए सीधी कलेक्टर ने पुरस्कार देने की बात कही है.
सीधी के पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र दिलखुश. जैसा नाम वैसा काम. अपनी कहानियों से लोगों का दिल जीतने वाला ये छात्र, वाकई में लोगों का दिल खुश करने में माहिर है. गरीबी में पल रहे इस छात्र ने भोपाल में कहानी वाचन में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिसने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि सीधी जिले का भी नाम रोशन कर दिया.