मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: दिलखुश ने किया 'दिल खुश', कहानी वाचक प्रतियोगिता में जीता दूसरा स्थान - sidhi collector

सीधी के 5वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र दिलखुश ने मध्यप्रदेश में कहानी वाचक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं उनकी प्रतिभा को देखते हुए सीधी कलेक्टर ने पुरस्कार देने की बात कही है.

Dilkhush got second place in the story reading competition
दिलखुश ने सीधी का नाम किया रोशन

By

Published : Jan 2, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 12:33 PM IST

सीधी।कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीधी के 5वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र दिलखुश ने. जिसने मध्यप्रदेश में कहानी वाचक में दूसरा स्थान पाया है. वहीं उनकी प्रतिभा को देखते हुए सीधी कलेक्टर ने पुरस्कार देने की बात कही है.

दिलखुश ने सीधी का नाम किया रोशन

सीधी के पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र दिलखुश. जैसा नाम वैसा काम. अपनी कहानियों से लोगों का दिल जीतने वाला ये छात्र, वाकई में लोगों का दिल खुश करने में माहिर है. गरीबी में पल रहे इस छात्र ने भोपाल में कहानी वाचन में दूसरा स्थान हासिल किया है. जिसने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि सीधी जिले का भी नाम रोशन कर दिया.

मध्य प्रदेश के दूसरे स्थान में आने के बाद जिला कलेक्टर ने छात्र को बुलाया और शाबाशी देने के साथ 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात भी कही है. कलेक्टर ने कहा कि दिलखुश कोल हमारे प्रदेश में कहानी वाचक में सेकंड नंबर पर है. जो वाकई में एक खुशी की बात है. इस छात्र के उज्वल भविष्य की कामना के साथ पढ़ाई में इसकी गरीबी बाधा ना बने ऐसा कुछ करने की जरूरत है.

बहरहाल, जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है गरीबी में जीवन जी रहे इस छात्र ने साबित कर दिया कि पंख होने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. मंजिले उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details