सीधी।जिले में मिनी स्मार्ट सिटी के तहत नगर पालिका ने विकास निर्माण कार्य को लेकर कई जगह गड्ढे खोदे हैं और कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, जो आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. सालों पहले खोदे गए गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. ऐसे में राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर जिम्मेदार भी मान रहे है कि विकास कार्य की गति धीमी है.
मिनी स्मार्ट सिटी के तहत अधूरे पड़े निर्माण कार्य, लोगों के लिए बन रहे मुसीबत का सबब
सीधी जिले में मिनी स्मार्ट सिटी के तहत कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, वहीं कई जगह गड्ढे खोदे गए हैं, जो लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रही है.
सीधी शहर अन्य शहरों की अपेक्षा विकास से कोसों दूर है, जहां शासन ने जो विकास के सपने दिखाए थे वह आज भी अधूरे पड़े हुए हैं. जिले के गोपालदास मार्ग में सूखा नाला पर पुल के लिए खोदे गए गड्ढे से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है. आए दिन जानवर और इंसान गिरते रहते हैं. पुल के पिलर के लिए खोदा गया गड्ढा 20 फीट गहरा हो गया है, जिसकी वजह से पहले भी लोग गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं. वहीं सालों से नगरवासियों की पुल बनाने का सपना आज भी अधूरा पड़ा हुआ है.
एसपी कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक जोड़ने वाली सड़क पर नाले पर बनने वाला पुल डेढ़ साल से विकास की बाट जोह रहा है, कार्य इतना धीरे चल रहा है कि लोग बारिश की वजह से पैदल चल रहे है और गिर रहे हैं. लोगों की माने तो वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इस मामले में नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं कि कार्य की गति धीमी चल रही है. जिसके लिए सीएमओ ने कहा कि वे ठेकेदार से बात करेंगे. मिनी स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे पुल यूडीसि कम्पनी बना रही है, जिससे बात की जाएगी.