मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव में हो रहा गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण, सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

सीधी के मनकीसर गांव में सरपंच सचिव की मिलीभगत से घटिया पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Quality road construction
गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण

By

Published : Sep 10, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 6:28 PM IST

सीधी। जिले के रामपुर नेकिन ब्लॉक के सेमरिया क्षेत्र के मनकीसर गांव में सरपंच सचिव की मिलीभगत से घटिया पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण में बालू की जगह डस्ट डाली जा रही है, लोकल पत्थरों की डस्ट को सीमेंट बना कर सड़क बनाई जा रही है. ग्रामीणों और उप सरपंच ने शिकायत की तो विभाग के इंजीनियर ने काम रोकने का आदेश दिया, लेकिन उसका भी कोई असर सरपंच सचिव पर नहीं हुआ. शिकायत के बाद भी घटिया सड़क निर्माण का कार्य अभी शुरू है.

गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव सड़क का पैसा पहले ही निकाल चुका है,अब किसी तरह लीपापोती कर सड़क बनाई जा रही है. जो कुछ दिनों बाद ही उखड़ जाएगी. वही ग्राम पंचायत के सचिव श्रवण कुमार की जिम्मेदारी होती है कि वह सड़क के घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाए, लेकिन अफसोस उन्हें इस काम से कोई लेना देना नहीं. श्रवण कुमार का कहना है कि हम अभी मनकीसर पंचायत में नए आए हुए हैं. हमें जानकारी नही है. इतनी जानकारी जरूर है कि जो सड़क आज बनाई जा रही हैं उसका पैसा एक साल पहले ही पूरा आहरण कर लिया गया था.

बहरहाल सवाल है कि सड़क निर्माण के पहले ही पैसे कैसे आहरण किए गए, जबकि सड़क का निर्माण हुआ ही नही. कही न कही प्रशासनिक अमला की मिलीभगत से ही लाखों करोड़ों रूपये के विकास कार्य सिर्फ कागजों में बनाकर सरकार और जनता को चूना लगाया जाता है. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से भ्रष्टाचार कर रहे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details