सीधी।जिले में लोकतंत्र के सम्मान में कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा की प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री अंजु सिंह बघेल के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी और उसके सभी अनुषांगिक संगठनों ने जवाहर कांग्रेस भवन से शुरू होकर तिरंगा यात्रा गांधी चौक पहुंची, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. अंबेडकर चौक पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ. इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और इसके पहले गांधी चौक पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया.
'लोकतंत्र को बचाना होना चाहिए उद्देश्य'
उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तिरंगा यात्रा की प्रभारी प्रदेश महामंत्री अंजू सिंह बघेल ने कहा कि हम राष्ट्र नायक कुंवर अर्जुन सिंह और पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार की धरती पर खड़े हैं. यहां से हम लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए आयोजित तिरंगा यात्रा के माध्यम से हुए हैं. हम पूरे प्रदेश में विशेष रूप से विंध्य में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है और हर अन्याय और अपमान के खिलाफ हमारा संघर्ष सही दिशा की ओर बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में जनता हमें एक बार फिर उसकी सेवा का मौका देगी. आज देश और प्रदेश में तीव्र आक्रोश इन नीतियों को लेकर है. देश में गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी और युवा सभी भाजपा की पूंजीपरस्त नीतियों से परेशान हैं और जनता के बीच में कहीं न कहीं यह पश्चाताप है कि हमसे भूल हुई है.